Tokyo Olympic 2021: वापस लौटी मेरीकोम, देशवासियों से मांगी माफ़ी

बता दें कि, छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरी कॉम (51 किग्रा) को महिला बॉक्सिंग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल Tokyo Olympic 2021 में कोलंबिया की...

Tokyo Olympic 2021: वापस लौटी मेरीकोम,  देशवासियों से मांगी माफ़ी

दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2021 टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली पहुंचने के बाद मैरी कॉम दिल्ली पहुंची। 38 वर्ष की उम्र में भी बॉक्सिंग का जज़्बा रखने वाली मैरी कॉम को हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि, छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरी कॉम (51 किग्रा) को महिला बॉक्सिंग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल Tokyo Olympic 2021 में कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय मुक्केबाज पहले राउंड में 1-4 से पिछड़ गयीं, जिसमें पांच में से चार जज ने 10-9 के स्कोर से वालेंसिया के पक्ष में फैसला किया। अगले दो राउंड में पांच में से तीन जजों ने मेरी कॉम के पक्ष में फैसला किया लेकिन कुल स्कोर फिर भी वालेंसिया के हक में रहा।

तीन में से दो राउंड जीतने के बावजूद भी वह हार गयी। Tokyo Olympic 2021 जिसके बाद भारत वापसी पर उन्होंने कहा कि, ''मुझे बिना मेडल के आना बहुत बुरा लग रहा है। दो राउंड आसानी से जीतने के बाद मैं कैसे हार सकती हूं। खाली हाथ आने के लिए मैं अपने देशवासियों से माफी चाहती हूं। ''

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article