बस्ती। Toilet Video Viral इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक फिर अजीबोगरीब टॉयलेट चर्चा में आया है जिसमें ना दरवाजा ना कोई पार्टिशन के टॉयलेट बनाया गया । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानें कहां की खबर
आपको बताते चलें कि, यह मामला रूधौली ब्लाॅक के ग्राम पंचायत धंसा का है। इससे पहले बस्ती के ही कुदरहा ब्लॉक के गौरा धुंधा में 2 सीट वाले सामुदायिक टॉयलेट का मामला चर्चा में था। इस वीडियो वायरल होने के बाद जब संबंधित अधिकारी ADO से बात की तो उन्होंने बताया कि,यह टॉयलेट बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ताकि कई बच्चे एक साथ बैठ सकें और उनके साथ कोई अप्रिय घटना न होने पाए।
आधी दीवार लगाने का निर्देश जारी
यहां पर एक साथ बिना पार्टीशन के चार टॉयलेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ADO पंचायत शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इसमें पार्टीशन के लिए आधी-आधी दीवार लगाने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि, यह टॉयलेट 5 महीने से तैयार है तो अभी तक पार्टीशन क्यों नहीं लगा? फिलहाल इस मामले में CDO डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि इसकी जांच कराने के लिए DPRO से कहा गया है। जो भी कमियां है, उसे दुरुस्त कराया जाएगा। गाइड लाइन देखने के बाद ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।