हाइलाइट्स
-
40 डिग्री के आसपास रहेगा पारा
-
वेस्टर्न डिस्टरबेंस से फिर बारिश
-
तीन दिनों तक रहेगी तेज गर्मी
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अप्रैल माह के पहले पखवाड़े में बारिश से तापमान में गिरावट आई थी, इससे गर्मी से राहत मिली है। अब फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है।
अब तीन दिनों तक एमपी में गर्मी का असर रहेगा। तापमान लगभग 38 के पार जा सकता है। इसके बाद 19 अप्रैल से फिर तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार एमपी (MP Weather Update) में तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। इसके चलते गर्मी का असर भी तेज रहेगा। मंगलवार को एमपी में औसतन तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
सोमवार को भोपाल में 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह एमपी (MP Weather Update) के प्रमुख शहर इंदौर 38.6 डिग्री, जबलपुर में 38.6 डिग्री, नर्मदापुर 39.6 डिग्री, ग्वालियर 37.6 डिग्री ओर सतना में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार इसमें भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज यानी बुधवार को मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
इसी तरह 18 अप्रैल को भी ऐसा ही मौसम (MP Weather Update) रहेगा। 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इसके साथ ही बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।
20 अप्रैल को तेज आंधी, बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना है।
इसलिए बारिश ओले की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल के महीने में अचानक से बदल रहे मौसम (MP Weather Update) का कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से है। यह पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, इसका असर एमपी में भी होगा।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस कितना मजबूत होगा, यह एक दो दिन के बाद ही पता चल सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें: Civil Judge Exam: MP High Court ने परीक्षा नियमों को चुनौती देने वाली याचिकाएं की खारिज, जानें क्या है कोर्ट का जजमेंट
प्रदेश के कुछ इलाकों में असर
भोपाल के मौसम (MP Weather Update) विभाग ने जानकारी दी है कि 16, 17 और 18 अप्रैल को प्रदेश में गर्मी का असर रहेगा। दिन के तापमान में में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो होने की संभावना है।
इसके अलावा रातें भी गर्म रहेंगी। 19 अप्रैल से फिर आंधी के साथ बारिश (MP Weather Update) शुरू हो सकती है।
उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने की संभावना है। इसका असर 19 अप्रैल से हो सकता है।
अभी तक की स्थिति में प्रदेश के कुछ इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर रहेगा।