मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है. सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. बजट सत्र की तरह इस सत्र में भी सरकार और विपक्ष दोनों आक्रामक नजर आने वाले है. कांग्रेस शैडो कैबिनेट के सहारे मंत्रियों को घेरने जा रही है. वहीं सरकार के मंत्रियों ने सही ढंग से सवालों के जवाब देने की तैयारी की है. 5 दिन के सत्र में 3 नए विधायक शपथ लेंगे. अनुपूरक बजट के साथ ही सत्र में कई महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक भी आने हैं. कांग्रेस ने सड़क से सदन तक सरकार की घेराबंदी करने की तैयारी कर रखी है.
तानसेन समारोह का उद्घाटन आज: CM मोहन यादव के साथ सिंधिया रहेंगे मौजूद, पूर्वरंग में चंदन दास की गजलों ने समा बांधा
Tansen Samaroh: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रसिद्ध तानसेन संगीत समारोह का आगाज शनिवार को हो चुका है। पूर्वरंग 'गमक' कार्यक्रम...