Aaj Ka Mudda: 'कमल' को चौकाएंगे 'नाथ'?  नाथ के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस, कहा, 'मेरा चुनाव लड़ना पार्टी तय करेगी'

Aaj Ka Mudda: एमपी कांग्रेस में जिसे सर्वेसर्वा माना जाता है वो कह रहे हैं कि चुनाव लडूंगा या नहीं, ये फैसला पार्टी करेगी।

Aaj Ka Mudda: 'कमल' को चौकाएंगे 'नाथ'?  नाथ के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस, कहा, 'मेरा चुनाव लड़ना पार्टी तय करेगी'

Aaj Ka Mudda: एमपी कांग्रेस में जिसे सर्वेसर्वा माना जाता है वो कह रहे हैं कि चुनाव लडूंगा या नहीं, ये फैसला पार्टी करेगी। कमलनाथ के ये बयान देते ही प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला भी कहने लगे कि केंद्रीय चुनाव समिति, कमलनाथ के चुनाव लड़ने का फैसला करेगी।

बीजेपी का छिंदवाड़ा पर है फोकस

दरअसल एमपी चुनाव में कांग्रेस से कमलनाथ ही सीएम फेस हैं और कई मौकों पर कांग्रेस इस बात पर मुहर लगाती आई है। शनिवार को सुरजेवाला ने भी इस पर सहमति जताई, लेकिन नाथ के चुनाव लड़ने को लेकर जो सस्पेंस बनाया गया, वो कईं इशारे कर रहा है।

दरअसल बीजेपी इस बार कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में नजर गढ़ाए बैठी है। गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय नेतृत्व की टीम इस किले में सेंध लगाने के इरादे से उतर चुकी है। इधर प्रदेश नेतृत्व भी पांढूर्ना को नया जिला बनाकर, और सेमरिया में हनुमान लोक की सौगात देकर, बड़ी चतुराई से अपना दांव चल रहा है।

नाथ को फ्री रख सकती है कांग्रेस

लेकिन शतरंज की इस बिसात में कांग्रेस का सीएम फेस ना उलझे, और उसका फोकस छिंदवाड़ा ना होकर, पूरे प्रदेश पर रहे। शायद इसी इरादे से कांग्रेस ये फैसला ले सकती है कि नाथ विधानसभा चुनाव ना लड़कर, नतीजों के बाद उपचुनाव में उतरें। हालांकि बीजेपी कांग्रेस की इस रणनीति को कोई चुनौती नहीं मान रही।

इसी बीच मौके पर विश्वास सारंग ने भी काँग्रेस पर अपना बयान देते हुए कहा, “अभी कमलनाथ जी ने खुदने पोस्टर और होल्डिंग लगवाए थे कि वो मुख्यमंत्री हैं और आज प्रभारी ने बोल दिया कि उनको टिकट ही मिलने में संदेह है।

अब इससे आप समझ सकते हैं की काँग्रेस की स्तिथि कितनी खराब है। मैं पहले से कहता आया हूँ, न नेता है काँग्रेस के पास, न नीति है और न नियत है।”

कमलनाथ कई मौकों पर ये कह चुके हैं कि चुनाव वो नहीं, छिंदवाड़ा की जनता लड़ेगी। तो क्या कांग्रेस और नाथ छिंदवाड़ा को लेकर टेंशन फ्री हैं और क्या कमलनाथ की गैर-मौजूदगी बीजेपी के लिए छिंदवाड़ा में और कांग्रेस के लिए प्रदेश में फायदेमंद साबित होगी, इन्हीं सवालों पर सभी की नजर रहेगी।

ये भी पढ़ें: 

Chhattisgarh: साजा विधानसभा के 29 गाँव बाढ़ की चपेट में, इतने लोगों का किया रेस्क्यू, जानें पूरी खबर

MP Election 2023: सांची में आसान नहीं कांग्रेस-बीजेपी की राह, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

Ganesh Chaturthi 2023: कोरबा में कोलकाता के कारीगर तैयार कर रहे, गणेशोत्सव के लिए 107 फीट ऊंचा पंडाल

CG Election 2023: पीयूष गोयल ने भूपेश बघेल पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- चावल खरीद में है गड़बड़ी, आंकड़े भी गलत

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा, “देश का नाम बदला तो जनता भाजपा वालों को देश से बाहर खदेड़ देगी”

aaj ka mudda, kamal nath, vishwas sarang, elections 2023, mp elections 2023, bjp, congress

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article