आखिर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं…क्या वो किसी साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं…तो आपको बता दें ये पूरा मामला RTO घोटाले से जुड़ा है…कांग्रेस लगातार RTO घोटाले को लेकर गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ हमलावर है…लोकायुक्त के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने EOW को सबूत के साथ शिकायत की…कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने EOW के महानिदेशक से मुलाकात कर परिवहन घोटाले से जुड़े सबूत दिए…इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर सुपारी लेने का आरोप लगाया…