आखिर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को नई टीम कब मिलेगी. ये सवाल मध्यप्रदेश की सियासी फिजा में लगातार पूछे जा रहे हैं. जाने कितनी बार कांग्रेस की तरफ से तारीख मिली…लेकिन सूची नहीं आई. कभी अमरवाड़ा उपचुनाव के बाद की बात हुई तो कभी नवरात्रि की बात सामने आई. पर लिस्ट का इंतजार खत्म नहीं हुआ. अब जीतू पटवारी ने मंगलवार रात तक टीम के चेहरे सामने आने की बात कही है.