आज का मुद्दा: ‘विजयपुर’ बहाना, ‘महाराज’ निशाना, JItu patwari ने सिंधिया पर कसा तंज
मशहूर शायर वसीम बरेलवी के इस शेर को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जाने कितने मौकों पर अपने तरीके से इस्तेमाल किया…कांग्रेस में थे तो भी और जब बीजेपी में गए तब भी…अब इसी के सहारे कांग्रेस ने सिंधिया पर हमला बोला है…विजयपुर में बीजेपी की हार के बाद निशाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं…जीतू पटवारी ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा उनको मुबारक, वह सम्मान के लिए गए थे…पटवारी ने आगे कहा वो कहते थे कि जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है