भारतीय जनता पार्टी में संगठन पर्व चल रहा है…ये पर्व खत्म होते ही मध्यप्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा…पिछले कई दिनों से सियासी हलकों में बीजेपी जिलाध्यक्षों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म नजर आया…कहा जा रहा था कि करीब 10 जिलों में दिग्गजों के चलते जिलाध्यक्ष पर पेंच फंसा है…लेकिन सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक के बाद माना जा रहा है कि सारी गांठें खुल चुकी हैं.
MP NEWS : मेरे लिए खेत मेरा मंत्रालय… किसानों को लेकर क्या बोले कृषि मंत्री Shivraj, बताया अपना विजन!
मेरे लिए खेत मेरा मंत्रालय... किसानों को लेकर क्या बोले कृषि मंत्री Shivraj, बताया अपना विजन! मैं दफ्तर में बैठकर...