केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को बीजेपी के तीन दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर का पचमढ़ी में उद्घाटन किया…शिविर में बीजेपी के मंत्री-विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है…पहले दिन अमित शाह ने नसीहत देते हुए गलत बयानबाजी से बचने को कहा…उन्होंने कहा कि गलती हो जाती है गलती को दोबारा ना दोहराएं…कुल मिलाकर शाह ने पचमढ़ी में बोलने के तरीके से लेकर मोबाइल मैनर तक की पाठशाला लगाई…शाह की क्लास के बाद बीजेपी नेताओं के सुर ताल बदले नजर आए…