कांग्रेस का हाथ छोड़कर नंदकुमार साय ने घर वापसी कर ली है…बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू होते ही नंदकुमार साय ने फिर से केसरिया गमछा ओढ़ लिया…साय छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सबसे बड़ा आदिवासी चेहरा हुआ करते थे…लेकिन पार्टी में तव्वजो नहीं मिलने से नाराज़ होकर 30 अप्रैल 2023 को वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे…उस वक्त कांग्रेस सरकार ने उन्हें औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष बनाते हुए कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था…विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद समीकरण बदले…विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा के बाद सबसे पहले उनके घर पहुंचने वाले नेताओं में नंदकुमार साय भी थे…तब से ही इस बात की अटकलें तेज थीं कि साय घर वापसी कर सकते हैं…मंगलवार को नंदकुमार साय ने सांय सांय घर वापसी कर ली…
Congress ने Bina में शुरू किया चुनाव प्रचार: JituPatwari ने Nirmla Sapre पर लगाए कई आरोप, क्या कहा?
Congress ने Bina में शुरू किया चुनाव प्रचार: JituPatwari ने Nirmla Sapre पर लगाए कई आरोप, क्या कहा? कांग्रेस ने...