सुना आपने कांग्रेस के लक्ष्मण को जो बयानों के जहर बुझे तीर चलाकर कांग्रेस के सेनापति पर हमला बोल रहे हैं. लक्ष्मण सिंह ने पहली बार पीसीसी की नई कार्यकारिणी पर सवाल नहीं उठाए हैं. जब से पटवारी की नई पलटन के चेहरे सामने आए हैं. कांग्रेस की कलह कथा के रोज नए अध्याय लिखे जा रहे हैं. पहले अजय सिंह ने पटवारी को बिना नाम लिए निशाने पर लिया. अब लक्ष्मण सिंह के तीरों से पटवारी घायल हो रहे हैं. लक्ष्मण सिंह ने मेहनत करने वालों को संगठन में सही जगह न मिलने को लेकर निशाना साधा. पीसीसी चीफ पर कंपनी के एमडी की तरह काम करने का आरोप भी लगा दिया. वहीं जीतू पटवारी लक्ष्मण सिंह के आरोपों के बाद भी सामंजस्य की कोशिश करते नजर आए.
Saphala Ekadashi 2024: साल की आखिरी एकादशी आज, कर लें ये उपाय, तो चमक सकती है किस्मत
Saphala Ekadashi 2024: आज गुरुवार 26 दिसंबर को साल की आखिरी एकादशी है। अगर आप भी एकादशी पर भगवान विष्णु...