कार्यकारिणी घोषित होने के बाद कांग्रेस में लगातार विरोध का लावा फूट रहा है. कांग्रेसी कुनबे में मची कलह ने बीजेपी को हमला बोलने का मौका दिया है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय में गंभीरता के अभाव की बात तो कही ही. साथ ही ये भी कह दिया कि जीतू पटवारी कांग्रेस को संभाल नहीं पा रहे. तो विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी पटवारी पर सबकी दिवाली खराब करने का तंज कसा.
दीपावली के उल्लास में डूबा भोपाल, जगमग रोशनी से नहाया शहर, गुलजार हुए बाजार, खरीदारी के लिए उमड़े लोग
दीपावली के उल्लास में डूबा भोपाल, जगमग रोशनी से नहाया शहर, गुलजार हुए बाजार, खरीदारी के लिए उमड़े लोग