वायरल विडियो में लोगों को भड़का रहीं ये सारंगढ़ की कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े बताई जा रही हैं. वीडियो में वो एक सभा में लोगों से प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेड के बाहर नहीं बल्कि अंदर घुस कर तोड़-फोड़ करने के लिए कह रही है. वो कुछ महीनों पहले हुए बालौदाबाजार कलेक्ट्रेड में हुई भारी हिंसा की भी याद दिला रही हैं और लोगों से वैसा ही करने को कह रही हैं. सुनिए पूरी बात क्या कह रही हैं विधायक.