मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने झारखंड से गांधी पर परिवार पर ये बड़ा हमला बोला…मोहन यादव ने गांधी परिवार को नकली बता दिया…झारखंड के लातेहार में चुनावी सभा में सीएम मोहन गांधी परिवार पर जमकर बरसे…उन्होंने कहा कि आज गांधी परिवार के असली वंशज कहां है…उसका कोई अता-पता नहीं है. कांग्रेसी तो सभी नकली गांधी हैं…जो जनता को बेवकूफ बना रहे हैं
आज का मुद्दा: Kawasi Lakhwa को ED का समन, शुरू हुई सियासी ‘अनबन’ | CG Politics
छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले में ED ने भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा पर शिकंजा कस दिया...