Aaj Ka Mudda : मदरसे पर 'महाभारत'

Aaj Ka Mudda : मदरसे पर 'महाभारत'

खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के पेठिया गांव में एक मदरसे से नकली नोटों का जखीरा बरामद हुआ..पुलिस ने इमामबाड़े में छापा मारकर 500-500 रुपये के नोटों के बंडल बरामद किए, जिनकी कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये है..मस्जिद के इमाम मोहम्मद जुबेर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है..पूछताछ में उसने कबूला कि नकली नोटों का कनेक्शन खंडवा से है...वो बुरहानपुर का रहने वाला है ऐसे में पुलिस बुरहानपुर में भी सर्चिंग कर रही है..इमाम जुबेर पहले भी महाराष्ट्र के मालेगांव में 10 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़ा जा चुका है..खंडवा पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए SIT गठित की है, जिसमें ASP, DSP और जावर थाना प्रभारी शामिल हैं..SIT अब ये पता लगाने में जुटी है कि नोट कहां छापे जा रहे थे..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article