बुधवार को बीजेपी विजयपुर के महासंग्राम में पूरी ताकत झोंकती नज़र आई. सीएम मोहन यादव अपने कैबिनेट सहयोगियों और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ विजयपुर में कार्यक्रम में शामिल हुए. 5 अक्टूबर को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी पलटन के साथ विजयपुर के दंगल में ताल ठोंकने पहुंचे थे. बीजेपी की तरफ से वन और पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. तो कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि जीतू पटवारी कह चुके हैं कि उनका उम्मीदवार तय है. विजयपुर के रण में फिलहाल जोर आजमाइश चल रही है…तो जीत के दावे भी दोनों तरफ से हो रहे हैं.