छत्तीसगढ़… भारत का वो राज्य जो हर क्षेत्र में बेहद शांत और सौम्य माना जाता है…यहां की तासीर बेहद ही नर्म है.. लेकिन इसे गुजरे जमाने की बात कहें तो गलत नहीं होगी.. क्योंकि राजधानी रायपुर में तेज गति से नशे का अवैध कारोबार फलफूल रहा है.. तो सियासत भी खूब हो रही है.. कमरे में बैठकर ड्रग्स लेती युवती, टेबल पर ड्रग्स की लाइन बनाता युवक और होटल में खुलेआम नशा करते युवा.. चौंकिएगा नहीं, अगर कहा जाए कि ये वही छत्तीसगढ़ है जहां की संस्कृति और परंपरा की मिसाल दी जाती है.. प्रदेश की राजधानी रायपुर सबसे ज्यादा नशे की गिरफ्त में है.. दूसरे शहरों के आंकड़े भी चौंका रहे हैं..