आज का मुद्दा: OBC आरक्षण की 'आग', सियासत का अपना 'राग' | OBC Reservation

आज का मुद्दा: OBC आरक्षण की 'आग', सियासत का अपना 'राग' | OBC Reservation

OBC आरक्षण की 'आग'..सियासत का अपना 'राग' OBC आरक्षण पर MP हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सियासत तेज हो गई है. बीजेपी कमलनाथ और कांग्रेस पर ओबीसी आरक्षण के लिए कई षडयंत्र रचने का आरोप लगा रही है. तो कांग्रेस बीजेपी को झूठ की यूनिवर्सिटी बता कर फैसले को अपने हक में भुनाने की कोशिश में है. तो क्या है ये फैसला और किस तरह दोनो ही पार्टियों में ओबीसी आरक्षण पर सियासत हो रही है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article