पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह कह तो सही रहे हैं. कमियों पर ध्यान दिलाना उनका कर्तव्य है. लेकिन क्या वो सिर्फ कर्तव्य की भावना से ही, सदन में ध्यानाकार्षण लगा रहे हैं या फिर वो विधानसभा में ध्यानाकार्षण लगा कर किसी का ध्यान खींचना चाहते हैं और भूपेंद्र सिंह अकेले वरिष्ठ बीजेपी नेता नहीं है. पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने भी ध्यानाकार्षण लगाया है. वहीं एक और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी इसी लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं. पहले भूपेंद्र सिंह के इस बयान को सुनिए, जिसमें वो अपनी बात और स्पष्ट कर रहे हैं.
———————————————————————————————————————
Former minister and senior BJP leader Bhupendra Singh is right. It is their duty to draw attention to the shortcomings. But are they drawing attention in the House only out of a sense of duty or do they want to draw someone’s attention by drawing attention in the Assembly and Bhupendra Singh is not the only senior BJP leader. Former minister Archana Chitnis has also drawn attention. Another former minister Omprakash Saklecha is also seen standing in the same line. First listen to this statement of Bhupendra Singh, in which he is making his point more clear.
आज का मुद्दा: भड़काऊ विधायक…शांति के ‘खलनायक’! Congress विधायक का भड़काऊ बयान….
वायरल विडियो में लोगों को भड़का रहीं ये सारंगढ़ की कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े बताई जा रही हैं. वीडियो में...