भोपाल में दिवाली के मौके पर लगे इन पोस्टर्स से सियासत गरमा गई है. पोस्टर के जरिए दीपावली पर अपनों से खरीदारी करने की अपील की जा रही है. शहर के कई हिस्सों में ये पोस्टर बजरंग दल की तरफ से लगाए गए हैं. बजरंग दल ने ‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार’ के पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें अन्य धर्म के लोगों से सामान खरीदी नहीं करने की अपील की है. पोस्टर में लिखा है.‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार, दीपावली की खरीदी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें’. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि दीपावली श्री राम के अयोध्या आगमन का त्यौहार है. हर हिंदू के घर दीपावली मने, इसलिए उनसे ही सामान खरीदें.
Aaj ka Rashifal: वृश्चिक राशि के जातकों की संतान को मिल सकती है नई नौकरी, तुला को कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी के योग
Aaj ka Rashifal, 24 December 2024: सोमवार को ग्रहों की चाल कुछ राशियों के जीवन में खुशियों लेकर आएगी। ज्योतिषाचार्य...