भोपाल में दिवाली के मौके पर लगे इन पोस्टर्स से सियासत गरमा गई है. पोस्टर के जरिए दीपावली पर अपनों से खरीदारी करने की अपील की जा रही है. शहर के कई हिस्सों में ये पोस्टर बजरंग दल की तरफ से लगाए गए हैं. बजरंग दल ने ‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार’ के पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें अन्य धर्म के लोगों से सामान खरीदी नहीं करने की अपील की है. पोस्टर में लिखा है.‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार, दीपावली की खरीदी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें’. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि दीपावली श्री राम के अयोध्या आगमन का त्यौहार है. हर हिंदू के घर दीपावली मने, इसलिए उनसे ही सामान खरीदें.
Breaking News: महेश्वर में आज Mohan Yadav Cabinet नई तबादला नीति को लेकर हो सकता फैसला
महेश्वर में आज मोहन कैबिनेट, नई तबादला नीति को लेकर हो सकता फैसला. प्रभारी मंत्रियों को दिए सकते है तबादले...