अमरवाड़ा का अखाड़ा जीतने के लिए कांग्रेस साम दाम दंड भेद का सहारा तो ले ही रही है. अब वो बीजेपी की राह पर आगे बढ़ते हुए ‘शाह’नीति अपनाती दिख रही है. अभी तक बीजेपी को ‘शाह’नीति का सहारा होता था लेकिन अब कांग्रेस ने ‘शाह’नीति पर फोकस किया है. जी हां कांग्रेस अमरवाड़ा में शाह के खिलाफ शाह उतार दिया है. धीरेंद्र शाह इनवाती को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. धीरेंद्र शाह इनवाती ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया है. अभी तक बटका खापा सेवा सहकारी समिति के सेल्समेन थे शाह. खास बात ये है कि धीरेंद्र शाह आंचल कुंड दरबार के महंत के बेटे हैं. आंचल कुंड आदिवासियों की आस्था का बड़ा केंद्र है. कांग्रेस को उम्मीद है कि उसकी शाहनीति अमरवाड़ा का दंगल जीतने की रणनीति साबित होगी.
MP NEWS : अब गेहूं नहीं रखेंगे… 8 हजार वेयरहाउस को नहीं मिला भुगतान आंदोलन के साथ दी ये चेतावनी!
अब गेहूं नहीं रखेंगे... 8 हजार वेयरहाउस को नहीं मिला भुगतान, आंदोलन के साथ दी ये चेतावनी! दो साल से...