मध्यप्रदेश में बुधवार को बुदनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. विजयपुर में तनाव के बीच उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. वोट डालने के बाद दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को प्रशासन ने PWD रेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया था. शाम होते होते रामनिवास रावत और मुकेश मल्होत्रा को रिलीज कर दिया गया. वहीं तनाव के बीच हुए मतदान में कांग्रेस-बीजेपी दोनों के पार्टी प्रमुख मोर्चा संभालते दिखाई दिए. वीडी शर्मा और जीतू पटवारी विजयपुर की सीमा में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने डटे रहे. दोनों ने बयानों के बाण चलाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी.
जैन मुनि विनम्र सागर का बयान: हम दो हमारे दो नारे को हिंदू आबादी घटाने वाला बताया, बोले- आदिवासियों का धर्मांतरण हो रहा
Jain Saint Vinamra Sagar: इंदौर में जैन मुनि विनम्र सागर ने हिंदुओं की घटती आबादी पर चिंता जाहिर की है।...