आज का मुद्दा: ‘सियासत की बोतल’ सांप्रदायिकता का ‘जिन्न’, दिग्विजय का पीएम मोदी पर बड़ा हमला
पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करके राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे.. उसी समय भोपाल में दिग्विजय सिंह उन्हें देश के अंदर साम्प्रदायिकता के मुद्दे पर घेर रहे थे.. भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह ने देश में साम्प्रायिकता को एक जिन्न बताते हुए .. उसे बोतल से निकालने के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार बताया.. वो भी जवाहर लाल नेहरू को याद करते हुए..