Aaj Ka Mudda: 23 में बीजेपी का 'दिग्गज' दांव! क्या सिंधिया लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?

Aaj Ka Mudda: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी बदली, तो राजनीति का तरीका और सलीका दोनों बदला। महाराज की पहचान भी बदली।

Aaj Ka Mudda: 23 में बीजेपी का 'दिग्गज' दांव! क्या सिंधिया लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?

Aaj Ka Mudda: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी बदली, तो राजनीति का तरीका और सलीका दोनों बदला। महाराज की पहचान भी बदली। अब एक और नई पहचान सिंधिया के सियासी दर पर दस्तक दे रही है। सिंधिया विधानसभा में चुनाव के मैदान में ताल ठोकते नज़र आ सकते हैं।

चुनाव लड़ने से इंकार की आई थी खबर

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में दिग्गजों के नाम आने के बाद सिंधिया के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई गईं, फिर यशोधरा राजे के शिवपुरी से चुनाव न लड़ने के एलान के बाद महाराज का नाम उछला।

अब सिंधिया ने उन खबरों का खंडन किया है जो उनके चुनावी महाभारत में न उतरने को लेकर आ रही थीं। मतलब साफ है कि महाराज को मैदान में उतरने से गुरेज नहीं है, इसको लेकर सियासी बयानबाजी का अपना अंदाज़ है।

काँग्रेस की राजनीति निम्नस्तरीय: पंकज चतुर्वेदी

इसी बीच पंकज चतुर्वेदी, प्रवक्ता बीजेपी ने सिंधिया के चुनाव लड़ने पर अपना बयान देते हुए कहा, “काँग्रेस की भाषा शैली और रीति, रणनीति और राजनीति, सब निम्नस्तरीय हो चुकी है। उनकी टिप्पणियों का जवाब मध्यप्रदेश की जनता देगी।

जहां तक सिंधिया जी के चुनाव लड़ने न लड़ने का विषय है तो सिंधिया जी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता हैं। बीजेपी में संगठन जिस कार्यकर्ता को जैसा दायित्व देता है, वह उसका निर्वहन करता है। तो जैसा जिसको दायित्व दिया जाएगा वह वो काम करेगा।”

सिंधिया चुनाव लड़ने लायक नहीं रहे: केके मिश्रा

इसी बीच केके मिश्रा, अध्यक्ष, कांग्रेस मीडिया विभाग ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा, पहली बात तो ये कि सिंधिया जी से काँग्रेस ने आग्रह तो किया नहीं कि आप चुनाव लड़ो।

हमारा उनके चुनाव लड़ने या न लड़ने से कोई तालुक है ही नहीं। यह बात जरूर है कि वे अब चुनाव लड़ने लायक रहे ही नहीं। ना वो विधान सभा जीत सकते हैं, ना वो पार्लियामेंट जीत सकते हैं।”

अगर सिंधिया चुनाव जीते तो क्या केंद्रीय मंत्री का पद छोड़कर वो विधानसभा में बैठेंगे। इसके साथ ही एक सवाल और है जो लगातार पूछा जा रहा है, अगर चुनावी समर में उतर रहे सभी सूरमा चुनाव जीतते हैं और बीजेपी सरकार बनाती है तो क्या कुर्सी की लड़ाई नहीं होगी।

क्या सभी दिग्गज मंत्री बनेंगे। आखिर इतने दिग्गजों के बीच सिंधिया को भी उतारकर बीजेपी कौन सी राजनीतिक चाल चल रही है।

ये भी पढ़ें: 

CG Elections 2023: पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू, BJP ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम

Raipur News: चुनाव आयोग ने की कलेक्टर, एसपी की नई पदस्थापना, जानें पूरी खबर

IND vs PAK: बाबर ने भारत पाक मुकाबले से पहले कप्तानी को लेकर दिया बड़ा स्टेटमेंट, जानें पूरी खबर

First Pictures of Navratri 2023: देखें नवरात्रि 2023 की पहली तस्वीरें, देवी दुर्गा की मूर्तियों को फाइनल टच दे रहे हैं कलाकार

IND vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाक मुकाबलों का इतिहास, किसका पलड़ा भारी, जानें पूरी खबर

aaj ka mudda, bjp, congress, elections 2023, mp elections 2023, kk mishra, pankaj chaturvedi 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article