बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के इस बयान से साफ है कि पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर कितनी सजग है. संगठन ही सर्वोपरि के मूल मंत्र पर चलने वाली बीजेपी को प्रदेश में डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है. बीजेपी के सदस्यता अभियान का पहला चरण बुधवार को खत्म होने जा रहा है. अभी तक बीजेपी 85 लाख से ज्यादा सदस्य बना चुकी है. इनमें से 77 लाख से ज्यादा फार्म भरकर सदस्य बने हैं. बुधवार से बीजेपी का महासदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है. जिसमें हर बूथ पर 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. महाअभियान में सभी बड़े नेता मोर्चा संभालने जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकारी कर्मचारियों को सदस्य बना रही है. इस कड़ी में कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट्स पर नगर निगम के दो कथित कर्मचारियों के कार्ड भी जारी किए हैं. तो बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों का खुलकर जवाब दिया है.
पूर्व PM मनमोहन सिंह की अर्थी को राहुल गांधी ने कंधा दिया, अंतिम संस्कार में PM मोदी समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद
पूर्व PM मनमोहन सिंह की अर्थी को राहुल गांधी ने कंधा दिया, अंतिम संस्कार में PM मोदी समेत कई बड़े...