फूल सिंह बरैया क्या बोल रहे हैं.. शायद वो खुद भी उसका सही सही मायने नहीं बता पाए. लेकिन इस तरह के बयानो के वो आदि रहे हैं. विजयपुर में कांग्रेस की जीत की आभार रैली में बरैया का जोश कुछ ज्यादा बढ़ गया और उन्होंने पुलिस को निशाने पर ले लिया. और इस दौरान उनकी भाषा ने मार्यादा के तमाम बांध तोड़ती नजर आई. और ये तब हुआ जब मंच पर खुद पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे
सुकमा में जहां शहीद हुए थे 76 जवान: पिर चर्चा में आई वो जगह, नक्सलियों पर जड़ा तमाचा
Sukma Chhattisgarh Chintagufa: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ताड़मेटला में 76 जवानों ने नक्सली हमले में शहादत दी थी। आज...