आज का इतिहास: 16 दिसंबर 1951 में हैदराबाद में सालार जंग संग्रहालय की स्थापना की गई थी। Today's History

आज का इतिहास: 16 दिसंबर 1951 में हैदराबाद में सालार जंग संग्रहालय की स्थापना की गई थी। Today's History

1824 में ग्रेट नॉर्थ हॉलैंड नहर खोली गई थी।

1929 में कोलकाता विद्युत आपूर्ति निगम ने हुगली नदी के भीतर नहर की खुदाई शुरू हुई थी।

1951 में हैदराबाद में सालार जंग संग्रहालय की स्थापना की गई थी।

1993 में नई दिल्ली में ‘सभी के लिए शिक्षा’ सम्मेलन शुरू हुआ था।

1999 में गोलन पहाड़ी के मुद्दे पर सीरिया-इस्रायल वार्ता विफल हुई थी।

2002 में बांग्लादेश ने 31वां विजय दिवस मनाया था।

2006 में नेपाल में अंतरिक्ष संविधान को अंतिम रूप दिया गया था।

2008 में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण को गठित चड्ढा समिति की संस्तुतियों को केंद्र सरकार ने मंज़ूर किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article