आज का इतिहास: भारत ने इस्राइल के जासूसी सेटेलाइट का प्रक्षेपण कर आर्बिट में सफलतापूर्वक स्थापित किया था।
2008 : भारत ने इस्राइल के जासूसी सेटेलाइट का प्रक्षेपण कर आर्बिट में सफलतापूर्वक स्थापित किया
2009 : कर्नाटक के बीदर में वायुसेना के प्रशिक्षण विमान सूर्यकिरण हुआ था दुघर्टनाग्रस्त
1945 : महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस का जापान के तोक्यों में निधन हुआ
1958 : कॉपीराइट कानून प्रभाव में आया।
1972: आज पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा को अलग राज्य का दर्जा दिया गया
1996 : इंडोनेशिया के सुमात्रा तट के पास यात्रियों से भरी नाव डूबने से लगभग 340 लोगों की मौत।