आज का इतिहास: बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने की थी ‘वंदेमातरम’ की रचना, जलाया था आजादी का अलख

हमारा राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम है और इस की रचना बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने की थी। बंकिमचंद्र ने जब इस गीत की रचना की तब भारत पर ब्रिटिश शासकों का दबदबा था. ब्रिटेन का एक गीत था 'गॉड! सेव द क्वीन'. भारत के हर समारोह में इस गीत को अनिवार्य कर दिया गया. बंकिमचंद्र तब सरकारी नौकरी में थे. उसके बाद उन्होंने साल 1876 में एक गीत की रचना की और उसका 'टाइटल दिया 'वन्दे मातरम्'... इस गीत को पहली बार 1905 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वाराणसी अधिवेशन में गाया गया था. थोड़े ही समय में यह गीत काफी लोकप्रिय हो गया और अंग्रेज़ शासन के ख़िलाफ़ क्रांति का प्रतीक बन गया.

1862: मुग़ल साम्राज्य के अंतिम बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र का निधन हुआ था।

1876: बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने वन्दे मातरम् गीत की रचना की थी।

1954: साउथ इंडियन फ़िल्मों के सुपर स्टार कमल हासन का जन्म हुआ था।

1968 : तत्कालीन सोवियत संघ ने कई परमाणु परीक्षण किए थे।

1996: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मार्स ग्लोबल सर्वेयर को लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article