1526 में वो 21 अप्रैल का ही दिन था, जब काबुल के शासक जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर और दिल्ली के सम्राट इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई हुई। इस लड़ाई में बाबर ने जहां तोपों का उपयोग किया वहीं लोदी ने हाथियों की परंपरागत ताकत के दम पर जंग लड़ी, लेकिन बाबर की सेना संख्या में कम होने के बावजूद लोदी की सेना पर भारी पड़ी। इस लड़ाई में लोदी मारा गया और भारत में मुगल साम्राज्य की नींव पड़ी।
2007 – वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने आज ही के दिन वनडे क्रिकेट से सन्यास लिया था।
2001- बांग्लादेश में भारतीय जवानों की हत्या पर भारत ने कड़ा विरोध जताया था।
1997 – इंद्र कुमार गुजराल ने PM पद की शपथ ली। देश को 12वां प्रधानमंत्री मिला।
1996 – भारतीय वायु सेना के संजय थापर को पैराशूट के जरिए उत्तरी धुव्र पर उतारा गया था।
1938 – मशहूर शायर मोहम्मद इकबाल का पाकिस्तान के लाहौर में निधन हुआ था।
1926 – इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म आज ही के दिन हुआ था।