इंडियन एयरलाइंस को पहला स्वदेशी यात्री विमान 27 जून 1967 को मिला था. इसका नाम AVRO हॉकर सिडली एचएस-748 था. इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया था। इसमें 40 से 48 लोग बैठ सकते थे। बाद में इसका नाम HAL-748 कर दिया गया था। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 89 विमान बनाए थे।