SHIVPURI PATAKHA FACTROY BLAST:आज की सबसे बड़ी दुखद खबर, घर पर रखी आतिशबाजी में अचानक हुआ विस्फोट

आज की सबसे बड़ी दुखद खबर, घर पर रखी आतिशबाजी में अचानक हुआ विस्फोट...Today's biggest sad news, there was a sudden explosion in the...

SHIVPURI PATAKHA FACTROY BLAST:आज की सबसे बड़ी दुखद खबर, घर पर रखी आतिशबाजी में अचानक हुआ विस्फोट

शिवपुरी जिले के बदरवास में रिहायशी इलाके में स्थित एक पटाखा कारखाने में मंगलवार को विस्फोट हो गया। हादसे में करीब 25 लोगों के जख्मी होने की खबर है। घायल लोगों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं हादसे में 2 लोगों की मौत की पुष्टि की गई हैं। फिलहाल घायलों को एक-एक कर निकालने का काम जारी है। जख्मी लोगों को इलाज के लिए शिवपुरी और गुना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। ज्यादातर घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी लगने के बाद विधायक, कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुंचे हैं।
कलेक्टर ने दी पूरी जानकारी
शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों के शव इमारत से बरामद किए गए हैं। वहीं 3 गंभीर घायलों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि फिलहाल कारखाने में मौजूद किसी भी व्यक्ति से हादसे के बारे में बात नहीं हो सकी है, जिसके चलते कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि पटाखे के सामान से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू टीम इमारत के अंदर सर्चिंग कर रही है।

किसका है गोदाम

जानकारी के अनुसार एसबीआई बैंक के सामने पप्पू मंसूरी बबलू मंसूरी का निवास है वही उनका आतिशबाजी का गोदाम है बताना होगा कि पप्पू मंसूरी और बबलू मंसूरी दोनों भाई हैं और आतिशबाजी का काम करते हैं वही आतिशबाजी के काम में उनकी लेबर के एक दर्जन लोग भी वहीं मौजूद थे बताना होगा कि अचानक आतिशबाजी में विस्फोट हुआ और आग लग गई जिसकी चपेट में लेवर सहित परिवार के लोग आ गए एक दर्जन लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेपर किए गए हैं वहीं एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई है.

दो मरे दर्जनों घायल

बदरवास थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो शव पूरी तरह जली हुई हालत में निकाले गए हैं, वहीं, चार अन्य लोग बुरी तरह से झुलसे हैं जिनकी हालत चिंताजनक है। परिवार के 25 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं, जिनमें से 19 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article