Advertisment

CG Monsoon Update: सोंढूर नदी में आई बाढ़ में ट्रैक्‍टर-ट्रॉली फंसे, इन चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

CG Monsoon Update: सोंढूर नदी में आई बाढ़ में ट्रैक्‍टर-ट्रॉली फंसे, इन चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

author-image
Sanjeet Kumar
CG Monsoon Update: सोंढूर नदी में आई बाढ़ में ट्रैक्‍टर-ट्रॉली फंसे, इन चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

   हाइलाइट्स

  • चार जिलों में भारी बारिश के आसार
  • तीन दिनों में प्रदेश में अच्‍छी बारशि
  • 19 से नया सिस्‍टम एक्टिव होगा
Advertisment

CG Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ में कहीं बारशि तो कहीं सूखा जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। जहां कहीं तेज बारिश तो कहीं बादलों के कारण लोग उमस से परेशान हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने 17 जुलाई से छत्‍तीसगढ़ में मानसूनी एक्टिविटी तेज होने की बात कही है।


इधर मंगलवार को हुई भारी बारिश (CG Monsoon Update) से गरियाबंद की सोंढूर नदी में अचानक से बाढ़ आ गई, इससे नदी पार कर रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर समेत दो लोगों ने पानी में कूदकर, तैरकर अपनी जान बचाई है।

Advertisment

   इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

[caption id="attachment_365283" align="alignnone" width="608"]IMD Raipur Bulletinअगले 3 घंटों में बीजापुर, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, नारायणपुर में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ कम बादल से जमीन पर बिजली गिरने की संभावना है।[/caption]

रायपुर मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 17 जुलाई को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट (CG Monsoon Update) जारी किया है।

इसके अलावा प्रदेश के अन्‍य हिस्‍सों में भी अच्‍छी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में बस्तर(नांगुर) में 100 एमएम बारिश दर्ज की है। धमतरी (बेलरगांव) 93, नगरी 84.7, टोकापाल में 80, कांकेर (नेहरपुर ) 71, पेंड्रा 54.5 और बालोद (डौंडीलोहरा ) में 54 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Advertisment

   सोंढूर नदी में आई अचानक बाढ़

छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मंगलवार को अच्‍छी बारिश (CG Monsoon Update) हुई। इससे सोंढूर नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया। इसी नदी को पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच में फंस गए। दलअसल जब ट्रैक्‍टर को ड्राइवर में नदी के पुल पर उतारा था तो पानी कम था।

नदी को पार करते-करते अचानक से पानी बढ़ गया। तभी और ज्‍यादा पानी बढ़ता देख ट्रैक्टर ड्राइवर और उस पर सवार किसान ने पानी में छलांग लगा दी और तैरकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि किसान मक्का फसल पर दवा का छिड़काव करने के लिए गया था, तभी लौटते समय नदी में ट्रैक्‍टर फंस गया। बाद में पोकलेन मशीन की मदद से निकाला गया।

   गंगालूर चेरपाल रपटा डूबा

IMD Raipur Bulletin in CG

इधर बीजापुर में मंगलवार रात से बारिश (CG Monsoon Update) जारी है। इसके चलते गंगालूर को जोड़ने वाली रोड पर बना चेरपाल रपटा डूब गया है। यहां रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है। इससे पिछले कई घंटों से रास्ता बंद है। इस बीच दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इसके अलावा अलावा बीजापुर-जगदलपुर मार्ग पर जांगला के नजदीक पानी चढ़ने से नेशनल हाईवे पर वाहनों की कतार लगी थी।

Advertisment

   दो दिन बाद पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश

मौसम विभाग रायपुर ने बताया कि 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी (CG Monsoon Update) में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने वाला है। इसका असर छत्‍तीसगढ़ में भी होगा और प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना है।

इसके साथ ही एक दो स्‍थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में बना है। इसके चलते तीन दिनों तक बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

   छत्‍तीसगढ़ में इन जिलों में औसत बारिश

IMD Raipur Bulletin CG

प्रदेश में अब तक 794.4 मिलीमीटर वर्षा (CG Monsoon Update) दर्ज की गई है। यह सामान्य से 27 प्रतिशत कम है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 1 जून से अब तक 382.2 एमएम बारिश हो जानी चाहिए थी। प्रदेश के 13 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है। जबकि बाकी जिलों में औसत बारिश से कम बारिश हुई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Job 2024: Raipur IT Hub में मल्टीनेशनल कंपनी के प्रोजेक्‍ट, 10 हजार जॉब देने का लक्ष्‍य; करें रजिस्‍ट्रेशन

   आज कोरबा में आंधी के साथ बारिश

कोरबा जिले में आज आंधी के साथ कुछ स्‍थानों पर बारिश (CG Monsoon Update) की संभावना हैं। मंगलवार की शाम आधे घंटे हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

इसके अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 1 जून से अब तक 318.4 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। सबसे ज्यादा वर्षा पेंड्रा रोड तहसील में 375.3 एमएम रिकॉर्ड की गई है।

Advertisment

सबसे कम बारिश सकोला तहसील में 253.9 एमएम रिकॉर्ड की गई है। पेंड्रा तहसील में 329.3 और मरवाही तहसील में 315.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें