हाइलाइट्स
-
रायपुर में सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा पारा
-
43 डिग्री पहुंचा पारा, हीट वेव से राहत
-
दक्षिण-पश्चिम से चल रही हवा से राहत
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम साफ होने से अब दिन का पारा बढ़ रहा है। राजधानी में आज 43 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने के आसार हैं।
बता दें कि राजधानी में पूरे अप्रैल के महीने में तापमान 42 डिग्री के पार नहीं गया, लेकिन मई के पहले दिन ही यह पारा 43 डिग्री के आसपास रहेगा।
हालांकि राहत की बात यह है कि तापमान (CG Weather Update) के बढ़ने से गर्म हवाओं और लू के आसार नहीं है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्यों कि छत्तीसगढ़ में हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिम होने से राहत है।
रायपुर मौसम (CG Weather Update) विभाग के वैज्ञानिक चंद्रा ने जानकारी दी है कि इस बार फिर से मौसम का पैटर्न चेंज हुआ है।
प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार है, लेकिन प्रदेश में अभी हीट वेव के आसार नहीं है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम से चल रही हैं।
इसके चलते गर्म हवाओं का असर नहीं है।
इसलिए नहीं चलेगी लू
मौसम (CG Weather Update) विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में लू चलने की संभावना नहीं है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि तापमान में बढ़ोतरी के बाद भी हवा की दिशा में कोई बदलाव नहीं है।
छत्तीसगढ़ में जो हवा आ रही है वह दक्षिण-पश्चिम से आ रही है। इससे गर्म हवाओं से काफी राहत है। गर्म हवाएं और लू उस स्थिति में चलती है जब हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम से होती है।
राजस्थान की तरफ से आने वाली गर्म हवाओं के कारण ही प्रदेश में लू का असर होता है। फिलहाल इससे काफी राहत है।
मई का महीना रहेगा गर्म
छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) में अप्रैल का महीना काफी ठंडा रहा, जबकि मई का महीना गर्मी के लिहाज से ज्यादा परेशान करने वाला है। मई में पारा 43 के पार कई बार जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ और आसपास के सरहदी राज्यों में बादल छंटने के साथ एक भी सिस्टम सक्रिय नहीं है। इस वजह से लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही अभी बारिश की संभावना भी नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: May New Rules: आज से होने जा रहे पैसों से जुड़े ये नियम में चार बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
सामान्य से एक डिग्री ज्यादा पारा
राजधानी रायपुर (CG Weather Update) के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी दिन का पारा सामान्य या उससे अधिक पहुंच गया है। रायपुर में मंगलवार को दिन का पारा 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
यह तापमानर सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। बिलासपुर, पेंड्रारोड और दुर्ग में भी पारा सामान्य से अधिक है।