हाइलाइट्स
-
तप रहा नौतपा, 30 तक हीटवेव का अलर्ट
-
बेमेतरा में 44.1 डिग्री रिकॉर्ड किया पारा
-
भीषण गर्मी के साथ कुछ हिस्सों में वर्षा
Heatwave Alert in Chhattisgarh: नौतपा का आज 27 मई को तीसरा दिन है। छत्तीसगढ़ में नौतपा का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में सूरज आग उगल रहा है।
जहां तापमान औसतन 40 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आज और कल भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही 30 मई तक लू चलने के आसार भी हैं।
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि भीषण गर्मी (Heatwave Alert in Chhattisgarh) के साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में नौतपा के बीच हल्कील बारिश भी रिकॉर्ड बीते दिन की गई है।
हालांकि इससे गर्मी से राहत नहीं मिली, बल्कि उमस ने बेहाल कर दिया। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान बेमेतरा में 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
इसके साथ ही सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 24.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
30 मई तक हीटवेव की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी के बीच रायपुर मौसम विभाग ने सोमवार को दुर्ग समेत प्रदेश के 15 जिलों में हीटवेव का अलर्ट (Heatwave Alert in Chhattisgarh) जारी किया है।
दुर्ग में 27 से 30 मई तक लू चलने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आज और कल यानी 27 और 28 मई को भीषण गर्मी दुर्ग संभाग में पड़ेगी।
इसके चलते ट्विनसिटी में दिन का पारा 43.6 डिग्री, न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के इन इलाकों में हीटवेव
CG Weather Update: CG में नौतपा के बीच कुछ जगहों में हुई हल्की बारिश, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में लू चलने की चेतावनी #CGnews #chhattisgarh #Alert #rain #durg #raipur #bilaspur #BREAKING pic.twitter.com/JQ4RKIBZfc
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 27, 2024
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 27 मई को दुर्ग समेत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, राजनांदगांव, मोहला- मानपुर, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई, बालोद, बेमेतरा और कवर्धा जिले में हीटवेव (Heatwave Alert in Chhattisgarh) चलेगी।
इसके अलावा 28,29 और 30 मई दुर्ग के अलावा बिलासपुर और रायपुर संभाग के सभी जिलों में लू चलेगी। 28 मई की गर्म रात रहने की संभावना है।
एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना भी है। जहां 30-40 किमी की रफ्तार से आंधी चलेगी।
ये उपाय कर लू से बचें
मौसम विभाग ने लोगों को लू (Heatwave Alert in Chhattisgarh) से बचाने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि पानी और उपयुक्त तरल पदार्थ का सेवन आप करते रहें।
जरूरी न हो तो धूप में न जाएं। विशेषकर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर के बाहर न निकलें। हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहनें व पूरे शरीर को ढंककर रखें।
यदि किसी व्यक्ति को लू (Heatwave Alert in Chhattisgarh) का असर है तो उसको छाया के नीचे ठंडी जगह पर लिटाएं। उसे गीले कपड़े से पोछें, शरीर को बार-बार धोएं।
सामान्य डिग्री वाला पानी सिर पर डालें।
मानसून हो रहा प्रबल
Cyclone Remal: आज रात बंगाल के तट से टकराएगा तूफान रेमल, बारिश का अलर्ट, कई सेवाएं प्रभावि#CycloneRemal #bayofbengal #Cyclone #Remal #Odisha #WestBengal pic.twitter.com/7rPeeMWTXq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 27, 2024
दुर्ग में चार दिन का हीटवेव का अलर्ट (Heatwave Alert in Chhattisgarh) जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी चार दिन और ऐसी ही भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।
हालांकि राहत खबर यह भी है कि मानसून और प्रबल होकर लगातार बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। इसका आंशिक असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा।
इससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में मानसूनी एक्टिविटी
मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिम मानसून (CG Monsoon Update ) आगे बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधियां शुरू हो गई है।
प्रबल चक्रवात रेमल उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है।
यह बांग्लादेश के खेपूपारा से दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम में 260 किमी दूर, मोंगला से दक्षिण में 310 किमी दूर, सागरदीप से दक्षिण पूर्व में 240 किमी दूर, कनिंग से दक्षिण पूर्व की ओर 280 किमी दूर स्थित है।
ये खबर भी पढ़ें: Monsoon Updates: भीषण गर्मी के बीच मानसून बना वरदान, केरल समेत इस राज्यों में होगी भारी बारिश; IMD ने दिया अपडेट
रेमल का असर नहीं,
मौसम विशेषज्ञों ने जानकारी दी है कि रेमाल से दक्षिण-पश्चिम मानसून (Chhattisgarh Monsoon Update) पर विपरीत असर नहीं पड़ेगा।
आमतौर पर ऐसा होता है कि कोई तूफान सक्रिय होता है तो वह नमी खींच लेता है। तूफान को तट पार करने में 4-5 दिन लगते हैं तो मानसून कमजोर हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है।
तूफान विकसित हुआ, लेकिन दो दिन में ही तट से टकरा गया और तेजी से गुजरने से नमी बंगाल की खाड़ी में बची रह गई।
इससे मानसूनी धाराएं मजबूत हुई और मानसून की रेखा 10 दिन पहले ही उन हिस्सों तक पहुंच गई, जहां उसे 5 जून तक पहुंचना था।
वहीं, छत्तीसगढ़ (Heatwave Alert in Chhattisgarh) में 13 जून के बाद मानसून दस्तक देगा। इस बीच, अरब सागर में मानसूनी बादलों की पहली खेप पहुंच गई।
वहां मानसून की दस्तक के लिए माहौल तेजी से अनुकूल बनता हुआ नजर आ रहा है।