Advertisment

DA Hike: 1 करोड़ कर्मचारियों का बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, कैबिनेट बैठक में लिए जा सकते हैं अहम फैसले, जानें डिटेल

Union Cabinet Meeting DA Hike: दिल्ली में आज सुबह 10:30 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें सरकार दिवाली से पहले केंद्रीय

author-image
Aman jain
Union Cabinet Meeting DA Hike

Union Cabinet Meeting DA Hike

Union Cabinet Meeting DA Hike: दिल्ली में आज सुबह 10:30 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें सरकार दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) का तोहफा दे सकती है। माना जा रहा है कि महंगाई भत्ता 3 से 4 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।

Advertisment

फिलहाल सरकारी कर्मचारियों (7th Pay Commission DA Hike Update) को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, जिसे बढ़ाने के बाद यह 53 या 54 प्रतिशत हो सकता है, हालांकि डीए बढ़ाने की आधिकारिक घोषणा अक्टूबर में की जा सकती है। इसे 1 जुलाई से प्रभावी माना (7th Pay Commission DA Hike Update) जाएगा। अक्टूबर की सैलरी में कर्मचारियों (DA Hike) को 3 महीने का डीए एरियर मिलेगा।

इसके साथ ही दिवाली बोनस का भी लाभ दिया जाएगा। इससे पहले 3 अक्टूबर को हुई पिछली बैठक में रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन के बोनस का ऐलान किया गया था।

क्‍या होता है महंगाई भत्‍ता

महंगाई भत्ता (DA) वह धनराशि होती है जो सरकारी कर्मचारियों को उनके जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए दी जाती है, ताकि महंगाई बढ़ने से उनके खर्चों में आने वाली वृद्धि का असर कम हो सके। यह भत्ता सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ ही (7th Pay Commission latest news) पेंशनधारकों को भी दिया जाता है।

Advertisment

महंगाई भत्ते की गणना देश में मौजूदा महंगाई के आधार पर की जाती है और इसे हर 6 महीने में संशोधित किया जाता है। यह भत्ता कर्मचारियों के मूल वेतन के (DA Hike) एक प्रतिशत के रूप में दिया जाता है और इसमें उनके वेतनमान का ध्यान रखा जाता है।

यह भी पढ़ें- Falahari Cheela Recipe: उपवास में मीठा खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें क्रिस्पी-स्पाइसी फलाहारी चीला, यहां देखें रेसिपी

शहरी, अर्ध-शहरी, और ग्रामीण क्षेत्रों (7th Pay Commission latest news) में महंगाई भत्ते की दरें अलग हो सकती हैं, जिससे अलग-अलग क्षेत्रों के कर्मचारियों को उनकी ज़रूरतों के अनुसार सहायता मिलती है।

Advertisment

पिछली कैबिनेट मीटिंग में क्‍या हुआ (Union Cabinet Meeting DA Hike)

3 अक्टूबर को हुई पिछली बैठक में रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन के बोनस का ऐलान किया गया था। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि (7th pay comission salary calculator) सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 2029 करोड़ रुपए के प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को मंजूरी दी है, जिससे 11,72,240 रेलवे कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

इसके अलावा, सरकार ने प्रधानमंत्री-राष्ट्रीय (7th Pay Commission latest news) कृषि विकास योजना (PM-RKVY) और कृषोन्नति योजना (DA Hike) को भी मंजूरी दी है। इन योजनाओं के लिए कुल 1,01,321 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे कृषि क्षेत्र में विकास और सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Delhi: मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार, बोले- ‘सांवले रंग के कारण किया गया अपमानित’

Advertisment
PM Modi 7th Pay Commission 7th pay commission Latest News 7th pay commission News #7th pay commission DA 7th pay commission salary 7th pay commission da hike 7th pay commission salary calculator agriculture Scheme 7th pay commission salary increase union cabinet meeting 7th Pay Commission Salary Structure 8th Pay Commission 7th Pay Commission salary hike 7th Pay Commission dearness allowance 7th Pay Commission da news 7th Pay Commission implementation 7th Pay Commission pension 7th Pay Commission implementation date 7th pay comission salary calculator 7th Pay Commission pension news 7th Pay Commission pension calculator PM-RKV
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें