हाइलाइट्स
-
सीए इंटर और फाइनल मई के रिजल्ट घोषित
-
icai.nic.in पर चेक करें रिजल्ट
-
ICAI CA एग्जाम में शिवम मिश्रा ने किया टॉप
ICAI CA Result 2024: आज सीए इंटर और फाइनल मई के रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने परिणाम घोषित किए हैं।
बता दें कि जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सीए इंटर और फाइनल मई के रिजल्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट- icai.nic.in. पर जाना होगा।
ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर सीए इंटरमीडिएट मई 2024 परिणाम/सीए फाइनल मई 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
अब आपको एक लॉगिन पोर्टल पर मिलेगा।
इसके बाद बॉक्स में अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर डालें।
अब ICAI CA मई, 2024 का रिजल्ट जारी हो जाएगा।
इसका रिजल्ट आपको स्क्रीन पर नजर आएगा, उसे डाउनलोड कर लें।
सीए के टॉपर
सीए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इसमें शिवम मिश्रा की रैंक 1 आई है। वहीं, वर्षा दूसरे पर वर्षा अरोड़ा और तीसरे नंबर पर किरण राजेंद्र सिंह और गिलमन सलीम अंसारी हैं।
इस दिन हुआ था एग्जाम
बता दें कि सीए मई एग्जाम 2024 इंटरमीडिएट ग्रुप 1 का एग्जाम 3 मई, 5 मई और 9 मई को हुआ था।
वहीं, सीए मई 2024 इंटर ग्रुप 2 का एग्जाम 11 मई, 15 मई और 17 मई को हुआ था। सीए फाइनल एग्जाम मई 2024 ग्रुप 1 की परीक्षा 2 मई, 4 मई और 8 मई को हुई थी।
सीए फाइनल ग्रुप 2 की मई परीक्षा 10 मई, 14 मई और 16 मई को आयोजित हुई थी।
कितने मार्क्स अनिवार्य?
सीए इंटरमीडिएट एग्जाम पास करने के लिए स्टूडेंट्स को हर एग्जाम में कम से कम 40% मार्क्स लाना अनिवार्य हैं।
खबर अपडेट हो रही है…