By-election Result: आज (13 जुलाई) 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। उपचुनाव की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है।
01:45 PM
अमरवाड़ा में जीती बीजेपी
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। सूत्रों के मुताबिक यहां पर बीजेपी ने 1546 वोटों से जीत दर्ज की है।
12: 15 PM
पंजाब के जालंधर पश्चिम सीट से आप ने 37 हजार 325 वोटों से जीत हासिल कर ली है। यहां पर दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही है। वहीं, सीएम सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा चुनाव जीत गए हैं। उन्हें करीब 1571 वोट मिले हैं।
इन 7 राज्यों में हुए उपचुनाव
बता दें कि मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। दरअसल, 10 सीटों पर विधायकों के इस्तीफे और 3 सीटों पर विधायकों के निधन की वजह से चुनाव हुए थे।
09:46 AM
अमरवाड़ा से कमलेश शाह आगे
7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। ECI के शुरुआती रुझानों के अनुसार, अमरवाड़ा सीट से भाजपा के कमलेश शाह को 2731 मतों की बढ़त है।
हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह फिलहाल आगे चल रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पिंदर वर्माआगे चल रहे हैं। वहीं, पंजाब के जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत आगे हैं।
बिहार के रूपौली विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल फिलहाल आगे चल रहे हैं। इसके साथ उत्तराखंड की मंगलूर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन आगे हैं।
Bye Election to Assembly Constituencies: The counting of votes for the 13 Assembly seats spread across 7 states is underway.
As per initial trends by ECI, BJP candidate from Himachal Pradesh's Dehra Assembly constituency, Hoshyar Singh is currently leading.
Congress… pic.twitter.com/s7MbqjOkKj
— ANI (@ANI) July 13, 2024
ये हैं 13 सीटें
मध्य प्रदेश- अमरवाड़ा सीट पर 10 जुलाई को 332 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी। आज कुल 20 राउंड में काउंटिंग होगी। इस सीट से कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। BJP के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
बता दें कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से कमलेश शाह ही विधायक हुआ करते थे। लेकिन उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वॉइन कर ली और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद ये उपचुनाव हुआ।
पश्चिम बंगाल- पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं। इनमें कोलकाता का मानिकतला, उत्तर 24 परगना के बागदा, नादिया के राणाघाट दक्षिण और उत्तर दिनाजपुर का रायगंज है।
बिहार- बिहार की रुपौली सीट पर उपचुनाव हुए हैं। यहां पर मुख्य मुकाबला लालू की पार्टी आरजेडी की बीमा भारती और नीतीश कुमार की जेडीयू के कलाधर मंडल के बीच है।
उत्तराखंड- यहां पर दो सीटों मंगलौर और बद्रीनाथ में उपचुनाव किए गए। बता दें कि मंगलौर से बीजेपी ने मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र से गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन और बहुजन समाजवादी पार्टी ने उबेदुर रहमान को मैदान में उतारा है।
पंजाब- जालंधर सीट से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां पर आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत, बीजेपी के शीतल अंगुरल, कांग्रेस की सुरिंदर कौर मैदान में हैं। वहीं, बसपा से बिंदर कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। .
हिमाचल प्रदेश- हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों देहरा, नालागढ़, हमीरपुर में 10 जुलाई को मतदान हुआ था।
तमिलनाडु- विक्रवंडी उपचुनाव में DMK के अन्नियुर शिवा, पीएमके केसी अंबुमणि और नाम तमिलर काची के डॉक्टर अभिनय के बीच मुकाबला है।
खबर अपडेट हो रही है…