Damoh Upchunav 2021: सीएम शिवराज सिंह की मौजूदगी में राहुल लोधी ने भरा नामांकन, अजय टंडन को देंगे टक्कर, देखें वीडियो…

दमोह। प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर इन दिनों चुनावी घमासान मचा हुआ है। भाजपा और कांग्रेस दोनों दल यहां अपनी-अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर सीट जीतने की जुगत में जुटे हैं। आज इस सीट पर नामांकन करने का आखिरी दिन है। इसी क्रम में मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह की मौजूदगी में भाजपा के प्रत्याशी राहुल लोधी ने अपना नामांकन भर दिया है। इस मौके पर सीएम सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद सीएम शिवराज सिंह स्थानीय तहसील ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वह स्वतंत्रता सेनानी खेमचंद बजाज के निधन पर उनके स्वजनों से भेंट करेंगे।
जिलाध्यक्ष के घर जाएंगे सीएम
इसके बाद सीएम शिवराज भाजपा के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल गौतम के घर पहुंचेगे। साथ ही भाजपा सेक्टर प्रभारियों के साथ एक निजी होटल में मुलाकात भी आयोजित की गई है। बता दें कि दमोह सीट पर 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे और 2 मई को मतों की गणना होगी। विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने बताया था कि 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजा आएगा। 30 मार्च तक नामांकन भरे जा सकेंगे।
बता दें कि राहुल का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन से होगा। यहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने भी अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि राहुल लोधी पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस को छड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। तभी से यह सीट खाली थी। अब इस सीट पर उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे।