Pariksha Pe Charcha 2021:आज PM मोदी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’,छात्रों को मिलेंगे जीवन से जुड़े नए टिप्स, PM ने दिए संकेत

Pariksha Pe Charcha 2021:आज PM मोदी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, छात्रों को मिलेंगे जीवन से जुड़े कुछ नए टिप्स

IMAGE SOURCE-EduMinOfIndia

नई दिल्ली। (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम सात बजे ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम के तहत छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक नए अवतार में, हमारे बहादुर परीक्षा देने वाले योद्धाओं, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ विभिन्न विषयों पर कई मजेदार सवाल और यादगार चर्चा।

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से किया जाएगा

सात अप्रैल को शाम सात बजे देखिए ‘परीक्षा पे चर्चा’।’’ प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वह कह रहे हैं कि कोरोना कि वजह से इस बार उन्हें छात्रों से मिलने का मोह त्यागना पड़ रहा है। इस बार ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है। गत फरवरी महीने में शिक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी साल 2018 से परीक्षा से पहले छात्रों से चर्चा करते रहे हैं।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था

पहली बार इसका आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए वह हर साल  छात्रों से संवाद करते हैं और उन्हें परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपाय सुझाते हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password