मध्‍य प्रदेश में ठंडे हुए दिन: धनतेरस से पहले जबलपुर, रीवा, शहडोल में गरज-चमक, नवंबर से बढ़ेगी ठंड, जानें मौसम का हाल

MP Weather Today: मध्यप्रदेश में अक्टूबर महीने के आखिरी दिनों में मौसम के तीन अलग-अलग रंग देखने को मिल सकते हैं। राज्य के

MP Weather Today

MP Weather Today

MP Weather Today: मध्यप्रदेश में अक्टूबर महीने के आखिरी दिनों में मौसम के तीन अलग-अलग रंग देखने को मिल सकते हैं। राज्य के पूर्वी हिस्सों जैसे जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के कुछ जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में दिन के समय गर्मी का असर बना रहेगा, जबकि ग्वालियर-चंबल संभाग (MP Weather Today) में रात के समय ठंड महसूस होगी। नवंबर से प्रदेश के सभी जिलों में सर्दी बढ़ने की संभावना है।

सबसे ठंडा रहा पचमढ़ी

प्रदेश में अभी रात के समय सर्दी का असर महसूस किया जा रहा है, जबकि दिन में तेज धूप निकल रही है। हालांकि, रविवार को कई जिलों में दिन का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का (MP Weather Today) है।

अधिकांश जिलों में पारा 32 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है, जिसमें बैतूल, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, शिवपुरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सिवनी, सीधी, उमरिया और मलाजखंड शामिल हैं। पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

publive-image

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है, जिसका प्रभाव मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में देखने को मिलेगा। इस क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। कई जिलों में आज धूप खिली रहेगी।

publive-image

आज रहेगा ऐसा मौसम

प्रदेश में आज नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। इसी के साथ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में धूप निकली रहेगी।

यह भी पढ़ें- सांची बेचेगा नारियल पानी: तमिलनाडु से 200 ml की बोतल में पैक होकर आएगा भोपाल, बाजार वाले नारियल से इतनी कम होगी कीमत

publive-image

कई शहरों में रात का तापमान 17 डिग्री के नीचे

अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में रात (Today Weather Update) के समय ठंड का असर बढ़ने लगता है और पिछले 10 सालों से यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इस साल भी मौसम इसी दिशा में है।

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और अन्य कई शहरों में रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। वहीं, पचमढ़ी हिल स्टेशन सबसे ठंडा बना हुआ है, जहां दिन और रात दोनों ही ठंडे हैं। दूसरी ओर दिन के समय तापमान में वृद्धि देखी जा रही है।

प्रदेश से मानसून हो चुका विदा

प्रदेश से 15 अक्टूबर को मानसून की विदाई (Today Weather Update) हो चुकी है, लेकिन मौसमी सिस्टम की सक्रियता के कारण कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देवास, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश दर्ज की गई है।

कल रहेगा ऐसा मौसम

प्रदेश के जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और कटनी में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर गोल्ड खरीदना क्या होगा फायदे का सौदा: दोपहर 12 से पहले और बाद में बदल जाते हैं सोने के दाम, जानें आज के रेट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article