/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/today-latest-news-25-August-Sunday-hindi-news-breaking-news-in-hindi-update-samachar-zxc.webp)
Todays Latest News 25 August Sunday 2025: पढ़ें 25 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/uk-donald-trump-300x175.webp)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई अहम मुद्दों पर बात की। ट्रंप ने कहा कि मैं 'तानाशाह' नहीं बल्कि एक 'बहुत समझदार' शख्स हूं। ट्रंप ने दावा किया कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध को होने से रोका था। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी का सफल ऑपरेशन किया था। इन बयानों के जरिए उन्होंने अपनी नीतियों और फैसलों को सही ठहराया है।
परमाणु युद्ध का रूप ले सकती थी भारत-पाक जंग
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग 'अगले स्तर' पर पहुंच गई थी। ये जंग परमाणु युद्ध का रूप ले सकती थी। इस दौरान 7 जेट विमानों को मार गिराया गया था और उनके पास इसे रोकने के लिए कुछ ही घंटे थे। मैंने इस जंग को रोक दिया था।
पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री सार्वजनिक नहीं होगी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-modi-degree.webp)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैचलर डिग्री सार्वजनिक नहीं की जाएगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) का आदेश पलट दिया। दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सचिन दत्ता ने सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की याचिका पर अपना फैसला सुनाया। कोर्ट कहा कि विश्वविद्यालय डिग्री दिखाने के लिए बाध्य नहीं है। CIC ने 2016 में एक RTI एक्टिविस्ट की याचिका पर दिल्ली यूनिवर्सिटी को 1978 में बीए की परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों के रिकॉर्ड सार्वजनिक करने का आदेश दिया था।
2:00 PM
सुप्रीम कोर्ट की कॉमेडियन समय रैना को फटकार - अपने यूट्यूब चैनल पर दिव्यांगों का मजाक उड़ाने के लिए माफी मांगे
![]()
दिव्यांगों और गंभीर शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों का मजाक उड़ाने वाले वीडियो के मामले में कॉमेडियन समय रैना समेत पांच लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगी है। कोर्ट ने इन लोगों से अपने यूट्यूब चैनल और दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी माफी मांगने का निर्देश दिया है और यह भी कहा है कि भविष्य में इस तरह के मजाक से बचें और अपने कार्यक्रमों के जरिए दूसरों को भी जागरुक करें कि वे ऐसा न करें।
12:15 PM
शाह का विपक्ष पर हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ANI को दिए इंटरव्यू में विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। शाह ने संसद में पेश तीन नए बिलों को लेकर उठे विरोध पर कहा कि विपक्ष जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष चाहता है कि अगर कभी वे जेल जाएं तो वहीं से सरकार चलाएं और जेल को ही मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री आवास बना दें।
10:30 AM
प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री मामले में दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्नातक की डिग्री से संबंधित रिकार्ड की जांच करने का निर्देश देने के केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा दायर एक याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सोमवार तक के लिए टाल दिया।
न्यायमूर्ति सचिन दत्ता यूएपीए ट्रिब्यूनल में बैठे होने के कारण अदालत में उपस्थित नहीं हो सके। अब मामले में अदालत कोर्ट 25 अगस्त को निर्णय सुना सकता है। डीयू ने 2017 में सीआइसी के उस आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी।
9:54 AM
हूती विद्रोहियों पर इजरायल ने किया बड़ा हमला
हूती विद्रोहियों पर इजरायल ने किया बड़ा हमला यमन की राजधानी सना में कई ठिकानों पर दागीं मिसाइलें। हूती विद्रोहियों के हमलों के जवाब में इजरायली सेना ने रविवार को यमन में एयर स्ट्राइक कर दो बिजली संयंत्र और एक गैस स्टेशन को तबाह कर दिया है। हूती स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, इस हमले में छह की मौत हो गई है और 86 लोग घायल हुए हैं।
9:51 AM
यमुना और बेतवा नदियों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Pre-Flood-Situation-notice.webp)
हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदियों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण बांधों से पानी छोड़ा गया है, जिससे नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। मौदहा डैम प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यमुना का जलस्तर 103.500 मीटर तक पहुंच सकता है। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है।
9:48 AM
बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा, हाईवे पर कंटेनर ने ट्रॉली में मारी टक्कर, आठ की मौत और 45 घायल
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/download-6-2.png)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। खर्जा में हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में कंटेनर ने भीषण टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 45 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
9:45 AM
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की Z कैटेगरी सुरक्षा वापस ली गई
दिल्ली की राजनीति में चर्चा का बड़ा मुद्दा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा और उन पर हुए हमले का मामला बना हुआ है. इस बीच केन्द्र सरकार ने सीएम गुप्ता को दी गई ज़ेड कैटेगरी की सीआरपीएफ सुरक्षा वापस ले ली है. अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी फिर से दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है.
8:45 AM
NIkki Murder Case: निक्की को घर से निकालकर विपिन की दूसरी शादी कराना चाहते थे सास-ससुर
Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी को जिस तरह से उसके ससुराल वालों ने जिंदा जलाकर मार डाला उससे हर कोई हैरान है. पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं. इस बीच निक्की की बड़ी बहन और उसकी जेठानी कंचन ने एक के बाद एक कई आरोप अपने ससुराल वालों पर लगाए हैं. कंचन का दावा है कि उसके ससुराल वाले उसके देवर की दूसरी शादी करना चाहते थे.
8:30 AM
दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा, अब सबसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए लगेंगे 64 रुपये
Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने आज से किराए में मामूली बढ़ोतरी की है। नई दरों के अनुसार यात्रा दूरी के हिसाब से किराया 1 रुपये से 4 रुपये तक बढ़ा है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी अधिकतम 5 रुपये होगी।
8:20 AM
यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून (Monsoon in UP) एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के दक्षिणी और तराई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने 25 अगस्त 2025 को यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert in UP) का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण रायबरेली में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
8:15 AM
एमपी के इन जिलों में आज हैवी रेन अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/noTvYBJ3-25-Aug-2025.webp)
7:50 AM
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, अगले एक हफ्ते तक बरसेंगे बादल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-08-24-at-14.14.20.webp)
छत्तीसगढ़ में मानसून (monsoon update) अभी पूरी तरह सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक उत्तरी छत्तीसगढ़ (north Chhattisgarh) के एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा (heavy rain alert) जारी रहने की संभावना है। वहीं 27 अगस्त से पूरे प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us