रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का तीसरा दिन है। आज विपक्ष की ओर अविश्वास प्रस्ताव सदन में लाया जाएगा। इस पर चर्चा का समया विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने पहले ही तय कर दिया था। 20 जुलाई को सरकारी कार्य समाप्त होने के बाद 5:30 तक इस चर्चा की जाएगी। वहीं कल 21 जुलाई को भी इसका यहीं समय निर्धारित किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने संबंधी उन्हें पूर्व सूचना दी गई है। जिसमें पहली सूचना नेता प्रतिपक्ष नारायम चंदेल ने सौंपी है। वहीं दूसरी सूचना सदन के सदस्य धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा से मिली है।
कल क्या हुआ सदम में
विधानसभा के दूसरे दिन सदम में अनुपूरक बजट पेश किया था। बजट की राशि 31 हाजर करोड़ थी। सात कल सदन में सरकार से अनुदान मांग को लेकर चर्चा के संबंध दोनों पक्षों हंगामा हुआ था। बता दें कि इस संबंध में विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस संबंध में प्रश्न किया था।
साथ ही अजय ने कहा कि सरकार सदन में चर्चा करने से बच रही है क्योंकि इस विधेयक से सरकार भी गिर सकती है। सरकार को अनुदान मांग को लेकर चर्चा का पर्याप्त नहीं दिया जा रहा है। उनके इस बयान पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ये लोग विधानसभा की व्यवस्था का पालन नहीं करते हैं। वहीं अनुपूरक बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने हमें अभी तक बजट की कॉपी नहीं दी गई।
शराब घोटाले मामले में चंद्राकर और लखमा में बहस
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि अनुदाम मांग पर सरकार का चर्चा ने करना ये दर्शाता है कि वह दो हजार के घोटाले मामले पर पर्दा डालना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि हिम्मत है तो ईडी का क्या फैसाला है उसकी कॉपी वितरित की जाए। इसके साथ ही विधायक ने गोबर, गोठान, छत्तीसगढ़ी ओलंपिक, नशाबंदी, बेरोजगारी भत्ता आदि को लेकर सरकार को घेरा।
प्रमोद शर्मा ने सरकार पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
विधायक प्रमोद शर्मा ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में पांच हजार करोड़ के मीटर लगाने में गड़बड़ी हुई है। इसका जवाब देते हुए उर्जा मंत्री टीएस देव ने कहा कि आप जिस निवेदा की बात कर रहे उसे पहले ही रद्द किया जा चुका है।
इन योजनाओं के लिए इतना मिला बजट
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 218 करोड़
मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना 100 करोड़
मुख्यमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) 100 करोड़
रूरल इंड्रस्ट्रियल पार्क 156 करोड़ 40 लाख
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड 130 करोड़
शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता 50 करोड़
आंगनबाड़ियों का सुधार 71 करोड़ 23 लाख
आश्रम और शालाएं 12 करोड़
एकीकृत बाल विकास योजना 60 लाख
अधिनस्थ तथा विशेषज्ञ कर्मचारी वृंद 08 करोड़
ये भी पढ़ें: