हाइलाइट्स
-
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के दौरे का दूसरा दिन
-
रायगढ़, सक्ति और कोरबा का करेंगे दौरा
-
नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
Sachin Pilot in Chattisgarh: छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी सचिन पायलट कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. आज अंबिकापुर जिले का दौरा करेंगे. जहां सचिन पायलट पार्टी मेंबर्स के साथ बैठक करेंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर चर्चा होगी. PCC चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे.
सम्बंधित खबर:
इन जिलों का करेंगे दौरा
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर शाम 4:30 बजे रायगढ़, शाम 6:30 बजे सक्ति और 8:30 बजे कोरबा पहुंचेंगे.जहाँ वे नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
बता दें इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज भी सचिन पायलट के साथ मौजूद होंगे. इसके साथ ही सचिन पायलट अंबिकापुर में नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.सभी को उनकी जिम्मेदारियां भी दी जाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेता इन बैठकों में शामिल होंगे.
आज अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट, भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर होगी चर्चा | @SachinPilot
.#SachinPilot #ambikapur #bharatnayayyatra #chhattisgarhNews #CGNews #raipur #BreakingNews pic.twitter.com/mvsRU9mLwp— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 3, 2024
कोरबा के कांग्रेस कार्यालय में बैठक
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उड़ीसा होते हुए छत्तीसगढ़ प्रवेश करेगी जो रायगढ़ खरसिया होते हुए 12 फरवरी को कोरबा पहुंचेगी.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सफल आयोजन के लिए कोरबा के कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार देर शाम को एक बैठक रखी गई.
बैठक में शामिल होने के लिए एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट पहली बार कोरबा पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है.
क्योंकि राहुल गांधी देश के पीड़ित, शोषित सबकी आवाज बनने का काम कर रहे है ताकि हमारे श्रमिक, नवजवान, महिलाएं सबको न्याय मिले.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ रूट
भारत जोड़ो न्याय यात्रा फरवरी के दूसरे पखवाड़े में छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. 7 जिले और 3 लोकसभा क्षत्रों से होतेे हुए यात्रा 526 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
कांग्रेस की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद लोकसभा में पार्टी के परफॉर्मेंस में सुधार किया जाए. यही वजह है कि यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में यात्रा झारसुगुड़ा से रायगढ़ के रास्ते प्रवेश करेगी. यहां से सक्ति, कोरबा होते हुए अंबिकापुर के रास्ते दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाएगी. इस दौरान भारी भीड़ जुटाने से लेकर राहुल गांधी के ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियां की जा रही है.
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज रायगढ़ में पार्टी नेताओं की बैठक लेंगे. यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता कह रहे हैं यह जनाधिकारों की लड़ाई है.
जनता के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार लागतार ध्यान भटकाने का अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है. उसके खिलाफ राहुल गांधी यात्रा की शुरुवात मणिपुर से कर रहे है.