G20 Summit 2023 Updates: जी20 शिखर सम्मेलन का आज रविवार (10 सितंबर) को दूसरा दिन है। भारत की अध्यक्षता में 9 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे यह बैठक ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की थीम’ पर शुरु हुई। बीते दिन शनिवार (09 सितंबर) को इस सम्मेलन की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत भाषण के साथ हुई थी। वहीं पीएम मोदी ने दुनिया के कई दूसरे देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।
जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन का शेड्यूल
*सुबह 8:15 बजे से 9 बजे तक– वैश्विक नेता और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख राजघाट पहुंचेंगे। राजघाट पर लीडर्स लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर करेंगे।
*सुबह 9 से 9:20 बजे तक- महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीतों की लाइव परफॉर्मेंस होगी।
*सुबह 9:20 बजे – वैश्विक नेता और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख लीडर्स लाउंज की तरफ बढ़ेगें और फिर भारत मंडपम के लिए प्रस्थान करेंगे।
*सुबह 9:40 से 10:15 बजे – वैश्विक नेता और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख भारत मंडपम पहुंचेंगे।
*सुबह 10:15 से 10:28 बजे तक- भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण समारोह होगा।
*सुबह 10:0 से दोपहर 12:30 बजे तक- जी20 बैठक का तीसरा सत्र ‘One Future’ शुरु होगा।
भारत का इस्पात उत्पादन 2023 की पहली छमाही में पांच प्रतिशत बढ़ा : स्टीलमिंट
भारत ने कैलेंडर साल 2023 की पहली छमाही (जनवरी- जून) में 6.61 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है। शोध फर्म स्टीलमिंट के अनुसार, यही रुझान साल की दूसरी छमाही में भी रहने की संभावना है।कंपनी ने बताया कि घरेलू उद्योग ने 2022 की समान अवधि में 6.3 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था।
नेतन्याहू ने आईएमईसी को बताया इतिहास में सबसे बड़ी सहयोगी परियोजना
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने महत्वाकांक्षी ‘भारत – पश्चिम एशिया – यूरोप आर्थिक गलियारे’ (आईएमईसी) की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे इतिहास की सहयोग की सबसे बड़ी परियोजना है’’, जो पश्चिम एशिया और इजराइल की तस्वीर बदल देगी तथा साथ ही पूरी दुनिया को प्रभावित करेगी। इस नए आर्थिक गलियारे को कई लोग चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के विकल्प के रूप में देख रहे हैं। इसकी शनिवार को अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं ने संयुक्त रूप से घोषणा की।
नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर यह घोषणा की गई। नेतन्याहू ने शनिवार देर शाम जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि इजराइल एक अभूतपूर्व अंतरराष्ट्रीय परियोजना के केंद्र में है, जो एशिया से यूरोप तक बुनियादी ढांचे को जोड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, यूएई और यूरोपीय संघ के साथ ही फ्रांस, इटली और जर्मनी के आज जारी बयान का स्वागत करता हूं।’’
जी20 समूह के पिछले वर्ष और 2024 के अध्यक्षों ने प्रधानमंत्री मोदी को पौधा सौंपा
जी20 समूह के पिछले अध्यक्ष इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो और अगले वर्ष के अध्यक्ष ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लुला डी सिल्वा ने समूह के वर्तमान अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रविवार को एक-एक पौधा सौंपा। जी20 शिखर सम्मेलन में ‘एक भविष्य’ विषय पर तीसरे सत्र की शुरूआत में सांकेतिक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पहले विदोदो ने मोदी को पौधा भेंट किया और इसके बाद लुला डी सिल्वा ने एक पौधा सौंपा। इस दौरान, अन्य नेताओं ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया।
भारत का संदेश जी20 शिखर सम्मेलन में गूंजा : आईएमएफ अधिकारी गीता गोपीनाथ
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने कहा कि भारत के ‘एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य’ संदेश की गूंज जी20 शिखर सम्मेलन में सभी प्रतिनिधियों के बीच जोरदार ढंग से सुनाई दी। गोपीनाथ ने शनिवार रात को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘इतने सफल जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई।’’
उन्होंने कहा कि भारत का ‘एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य’ संदेश सभी प्रतिनिधियों के बीच जोरदार ढंग से गूंजा। मोदी ने इस प्रशंसा के लिए गोपीनाथ का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करना सम्मान की बात है। हमारे प्रयास एकता और प्रगति की सामूहिक भावना का प्रमाण हैं।’’
जी20 नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस सहित जी20 नेताओं ने रविवार सुबह यहां महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजघाट पर जी20 नेताओं की अगवानी की।
उन्होंने जी20 नेताओं को ‘अंगवस्त्रम’ पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान, पृष्ठभूमि में ‘साबरमती आश्रम’ का चित्र दिखाई दिया, जो 1917 से 1930 तक महात्मा गांधी का निवास स्थान था और जिसने स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य केंद्रों में से एक के रूप में काम किया। जी20 नेताओं ने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान, मोदी और सुनक सहित कुछ नेता नंगे पैर चलते नजर आए, जबकि अन्य को राजघाट पर आगंतुकों को प्रदान किए गए सफेद जूते पहने देखा गया। प्रधानमंत्री जी20 नेताओं को साबरमती आश्रम के महत्व के बारे में समझाते नजर आए। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा कि प्रतिष्ठित राजघाट पर जी20 परिवार ने शांति, सेवा, करुणा और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, ‘अलग-अलग राष्ट्र जैसे-जैसे एकजुट हो रहे हैं, गांधी जी के शाश्वत आदर्श एक सामंजस्यपूर्ण, समावेशी और समृद्ध वैश्विक भविष्य के लिए हमारी सामूहिक दृष्टि का मार्गदर्शन कर रहे हैं।’
आज पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक
पीएम मोदी 10 सितंबर (रविवार) को 9 देशों के प्रमुखों के साथ जी-20 बैठक से इतर मुलाकात करेंगे। जी20 शिखर सम्मेलन के समापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच रविवार दोपहर 1 बजे वर्किंग लंच पर मुलाकात होगी। पीएम मोदी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के राष्टाध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति आज दोपहर 3 बजे इंटरनेशनल मीडिया सेंटर पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर पहुंचे
जी20 शामिल होने दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर पहुंच चुके हैं। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद हैं। ब्रिटेन के पीएम और उनकी पत्नी लगभग 1 घंटे तक स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करेंगे।
टीडीपी का आंध्र प्रदेश में भूख हड़ताल का आह्वान
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में 10 सितंबर (रविवार) को टीडीपी के द्वारा पूरे राज्य में सामूहिक भूख हड़ताल करने का फैसला किया गया। टीडीपी की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के अत्चन्नायडू ने शनिवार को एक बयान में पार्टी कार्यकर्ताओं से सभी विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों में बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में भाग लेने का अनुरोध किया।
चंद्रबाबू नायडू को 371 करोड़ रुपये के कथित कौशल विकास घोटाले के मामले में शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री को सीआईडी ने सुबह करीब छह बजे नंदयाला शहर के ज्ञानपुरम में एक विवाह समारोह स्थल के बाहर से गिरफ्तार किया।’
हेग यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यूरोप के दौरे पर हैं। वह 10 सितंबर (रविवार) को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे हेग के यूनिवर्सिटी में छात्रों और प्रोफेसरों के साथ संवाद करेंगे। राहुल गांधी भारतीय समय के मुताबिक शाम 5:30 बजे थिंक टैंक के साथ इंट्रैक्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आधी रात को बड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर
Pink Planet: क्या आप जानते है गुलाबी ग्रह के बारे में, इसे बताते हैं महिलाओं का सबसे प्यारा ग्रह