Last Day Of Sale: आज है Amazon और Flipkart सेल का आखिरी दिन, लूट सको तो लूट लो, यह मौका फिर कभी नहीं मिलेगा

Amazon Flipkart Festive Sale: भारत की दो सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सीजन सेल का आज आखिरी दिन है।

Last Day Of Sale: आज है Amazon और Flipkart सेल का आखिरी दिन, लूट सको तो लूट लो, यह मौका फिर कभी नहीं मिलेगा

Amazon Flipkart Festive Sale: भारत की दो सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सीजन सेल का आज आखिरी दिन है। पिछले 4 दिनों में इन दोनों कंपनियों को 24 हजार करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं, जिससे उत्साहित होकर दोनों कंपनियां ग्राहकों की रिझाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कौन-कौन से प्रॉडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स के साथ त्यौहारी सीजन के लिए शॉपिंग कर सकते हैं।

अमेजन पर आप एसबीआई( SBI) के क्रेडिट या डेबिट (DEBIT) कार्ड से शॉपिंग और पेमेंट करने पर तुरंत 10 फीसदी तक का कैशबैक पा सकते हैं। जबकि फ्लिपकार्ट पर ICICI Bank, AXIS Bank और  Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है।

50-70% की छूट

अमेजन और फ्लिपकार्ट, ये दोनों कंपनियां कुछ प्रॉडक्ट्स पर 50 फीसदी से 70 फीसदी तक की छूट दे रही हैं। इन प्रॉडक्ट्स में इलैक्ट्रोनिक्स सामान खासकर लैपटॉप्स, मोबाइल और मोबाइल एक्सेसरीज शामिल है।

फर्नीचर पर 85% तक की छूट

अमेजन, फर्नीचर और गद्दों पर 85 फीसदी तक की भारी भरकम छूट दे रहा हैं। हालांकि इस डिस्काउंट को पाने के लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

मिनिमम EMI स्कीम्स

फेस्टिव सीजन में सभी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने की हर संभव कोशिश रही है, चाहे कैशबैक ऑफर्स हों या फिर सीधी छूट। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइटों ग्राहकों को शानदार ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध करा रही हैं। ग्राहक महंगे से महंगे सामान को आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं और इन स्कीम्स का फायदा उठा सकते हैं।

इस साल के फेस्टिव सीजन सेल के पहले चार दिन के आंकड़ें पिछले साल की फेस्टिव सेल के पहले चार दिनों में मुकाबले 1.3 गुना ज्यादा हैं।

Amazon, FlipKart, iphone 13 price in big biilon day, iphone 14 price Amazon Festive Sale, Flipkart Festive Sale, Amazon Great Indian Festival Sale 2023, Amazon Great Indian Festival Sale best deals, Flipkart Big Billion Days sale, Flipkart Big Billion Days sale 2023, Amazon Great Indian Festival Sale, Flipkart Big Billion Days sale best deals

ये भी पढ़ें:

CG Elections 2023: चुनाव आयोग का BJP प्रत्याशी को नोटिस, जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई

MP Bhopal News: फांसी की सजा का आरोपी हमीदिया अस्पताल से फरार, इलाज कराने लाई थी पुलिस

School Holiday: ओडिशा के स्कूलों में दस दिन की छुट्टी का ऐलान, इस वजह से लिया गया फैसला

Raw Foods Health Benefit: शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करते है कच्चे फूड्स, डाइट में जानें क्या करें शामिल

Weekly Lucky Date 2023: शारदीय नवरात्रि में ये तारीखें आपके लिए होंगी शुभ, चेक करें अपनी लकी डेट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article