IND vs ENG: आज भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा तीसरा टी20, कोरोना के चलते खाली स्टेडियम में होगा मैच

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच (IND vs ENG)आज शाम सात बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस के पैर पसारने के कारण यह मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टी20 में 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाज़त दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच के लगभग 40 हजार से ज्यादा टिकट पहले ही बिक चुके थे। ऐसे में अब उन दर्शकों को टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
Due to rising COVID-19 cases, remaining T20 International Matches between India and England will be played without audience at Narendra Modi Stadium (in file photo) in Ahmedabad. Refund will be given to the spectators who have purchased tickets: Gujarat Cricket Association pic.twitter.com/UaGf9NBvZA
— ANI (@ANI) March 15, 2021
सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी भारतीय टीम
इंग्लैंड के दूसरे टी20 में बुरी तरह हराने वाली विराट सेना इस मैच को जीतकर (IND vs ENG) सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। भारत को पहले टी20 में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन रविवार को दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने पटलवार करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की।
कप्तान कोहली ने दो बार फैंस को चौंकाया
सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में कप्तान कोहली ने चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। पहले (IND vs ENG) मैच से पहले कहा था कि रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे, लेकिन मैच से ठीक पहले उन्होंने धवन को मौका दिया। दूसरे मुकाबले में उन्होंने धवन और अक्षर पटेल को बाहर कर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका दिया। हालांकि सूर्यकुमार को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। ऐसे में कोहली प्लेइंग इलेवन में उन्हें बरकरार रख सकते हैं।