IND vs ENG: आज भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टी20, प्लेइंग-11 में दो अहम बदलाव कर सकती है टीम इंडिया

IND vs ENG: आज भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टी20, प्लेइंग-11 में दो अहम बदलाव कर सकती है टीम इंडिया

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला आज (IND vs ENG) शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम यह मैच जीतती है तो वह पिछले दो साल में भारत को किसी टी-20 सीरीज में हराने वाली पहली (IND vs ENG) टीम बन जाएगी। भारत को फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार मिली थी। इसके बाद से भारत लगातार 6 टी-20 सीरीज से अजेय है। इस मुकाबले के लिए विराट कोहली प्लेइंग-11 में दो अहम बदलाव कर सकते हैं।

चहल की जगह आ सकते हैं तेवतिया

भारत ने पिछले दो मुकाबलों में बतौर पेसर भुवनेश्वर कुमार और शार्दूल ठाकुर को मौका दिया था। ऑलराउंडर (IND vs ENG) हार्दिक पंड्या ने तीसरे पेसर की भूमिका निभाई थी। इन तीनों गेंदबाजों की स्पीड 130-135 किलोमीटर प्रतिघंटा के आस-पास रहती है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम को मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर जैसे फास्ट गेंदबाजों को उतारने का फायदा मिला है। दोनों ही 145 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं।चहल (IND vs ENG) की जगह आ सकते हैं तेवतिया। ऐसे में भारतीय टीम इस मुकाबले में शार्दूल ठाकुर के स्थान पर नवदीप सैनी को मौका दे सकती है। सैनी 140 से ऊपर की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password