आज का इतिहास: शेर से टाइगर तक, 1972 में रॉयल बंगाल टाइगर बना भारत का राष्ट्रीय पशु

भारत में आजादी के बाद पहली बार भारत के उस दौर के राष्ट्रीय पशु सिंह यानी शेर की जगह रॉयल बंगाल टाइगर ने ले ली थी. आइए जानें- क्या थी वजह... एक वक्त था जब शेर मध्यप्रदेश, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में थे. फिर धीरे धीरे कई कारणों से संख्या घटते चली गई। आज सिर्फ गुजरात के गिरवन में ही शेर पाए जाते हैं. भारतीय टाइगर का डिस्ट्रीब्यूशन देखें तो इनकी आज देश के 16 राज्यों में इनकी उपस्थ‍ित‍ि है जो कभी खत्म होती नजर आ रही थी. आज एक बार फिर मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट बन गया. 1972 में नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड ने टाइगर को राष्ट्रीय पशु के तौर पर घोष‍ित किया गया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article